Friday 31 August 2018

छत्‍तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन से चुनाव की मॉनीटरिंग होगी

श्रीशंकर शुक्ला, रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन से चुनाव की मॉनीटरिंग की जाएगी। चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पीठासीन अधिकारियों को सेटेलाइट फोन देने की तैयारी कर रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए सेटेलाइट फोन कारगर साबित होंगे।
सेटेलाइट फोन से चुनाव आयोग बूथों पर होने वाली गतिविधियों की पल-पल की जानकारी ले सकेगा। बूथों पर यदि नक्सली घटना घटती है तो, पीठीसीन अधिकारी सेटेलाइट फोन से तत्काल इसकी सूचना देंगे जिससे उनको तुरंत हेलीकॉप्टर से मदद दी जा सकेगी। इसके साथ ही सेटेलाइट फोन से कर्मचारी बूथ पर तैनात हैं या नहीं इसकी भी मॉनीटरिंग की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Rahul Gandhi takes his dog Pidi on car ride after Lok Sabha defeat. Internet loves the viral pic

Rahul Gandhi takes his dog Pidi on car ride after Lok Sabha defeat. Internet loves the viral pic Rahul Gandhi was as of late snapped in ...